लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड कौन सा है? तो यदि आप एक स्टूडेंट हो या फिर अगर आप भी कोई ऐसा फ्री क्रेडिट कार्ड ढूंढ रहे हो जिसमें आपको न कोई जोइनिंग फीस देनी हो न ही कोई वार्षिक फीस देनी हो, तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि 2025 में वो कौनसे 5 लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स {Best Lifetime Free Credit Card} हैं जो आपके लिए सबसे सूटेबल हैं। इन क्रेडिट कार्ड में आपको बहुत रिवॉर्ड्स या कैशबैक पॉइंट्स तो नहीं मिलेंगे, पर इन क्रेडिट कार्ड्स से आप अपना क्रेडिट स्कोर बहुत अच्छा बना सकते हो और उसे सुधार भी सकते हो। इसके अलावा, ये सभी क्रेडिट कार्ड्स एकदम फ्री हैं, बिना किसी ट्रांसक्शन फीस या बिना किसी हिडन चार्जेज के।
भारत के 5 बेस्ट लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड – वर्ष 2025
1 } IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Card – तो ये एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जो आपको बिना किसी वार्षिक फीस या बिना किसी जोइनिंग फीस के मिल जाता है | ये क्रेडिट कार्ड IndusInd Bank की तरफ से आता है जिसमें आपको कोई भी वेलकम बोनस या बेनिफिट नहीं मिलता है। इस क्रेडिट कार्ड से आप अपने UPI पेमेंट भी बहुत ही आसानी से कर पाओगे { Merchant Payment Only }। इस क्रेडिट कार्ड में आपको हर ₹100 के UPI पेमेंट पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट्स भी मिलेंगे, जिसे आप बहुत ही आसानी से इस्तमाल कर सकते हो IndusInd Bank की वेबसाइट से शॉपिंग के लिए या फिर आप उन्हें कैश क्रेडिट के माध्यम से अपने बैंक अकाउंट में विथड्रॉ भी कर सकते हो । इसके अलावा, इस क्रेडिट कार्ड में आपको एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस भी मिल जाता है | इस क्रेडिट कार्ड से आप कैश विथड्रॉ नहीं कर सकते हो |
Minimum eligibility – इस क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपकी मिनिमम ऐज होनी चाहिए 21 वर्ष, और आपका मिनिमम Civil Score 700+ होना चाहिए , और अगर आप जॉब करते हो या सेल्फ एम्प्लॉयड हो या फिर आप एक स्टूडेंट हो, तो भी आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो IndusInd Bank की ऑफिसियल वेबसाइट से |
2 } KIWI UPI CREDIT CARD – तो ये भी एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जो बिना किसी जोइनिंग फीस या बिना किसी वार्षिक फीस के देखने को मिलता है। ये क्रेडिट कार्ड KIWI द्वारा लांच किया गया है जो एक Finance Company है। इस क्रेडिट कार्ड को इस्तमाल करने के बहुत सारे फायदे भी हैं जैसे, ये क्रेडिट कार्ड एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिसमें आपको 5% तक का कैश बैक मिलता है KIWIS की फॉर्म में {4 KIWIS = ₹1} हर ₹80 के UPI पेमेंट पर। इसके अलावा, इस क्रेडिट कार्ड से भी आप सभी UPI पेमेंट कर सकते हो, बैंक ट्रांसफर भी कर सकते हो और अपने किसी फ्रेंड को भी पेमेंट कर सकते हो। इसके साथ ही, इस क्रेडिट कार्ड में भी आपको एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस की सुविधा मिल जाती है Up to 3 Per Year । इस क्रेडिट कार्ड से भी आप कैश विथड्रॉ नहीं कर सकते हो।
Minimum eligibility – इस क्रेडिट कार्ड का आवेदन करने के लिए आपकी मिनिमम ऐज होनी चाहिए 25 वर्ष और मैक्सिमम ऐज होनी चाहिए 60 वर्ष। इसके अलावा, इस क्रेडिट कार्ड के लिए आपका मिनिमम Civil Score होना चाहिए 720+ और आपकी मिनिमम सैलरी होनी चाहिए 3 लाख प्रति वर्ष। तो अगर आप एक Salaried Person हो तो आप इससे अप्लाई कर सकते हो KIWI की ऑफिसियल वेबसाइट से।
3} IndusInd Bank Tiger Credit Card – लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड की सूची में ये हमारा 3rd क्रेडिट कार्ड है जो फिर से एक लाइफ टाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है बिना किसी जॉइनिंग फीस या बिना किसी हिडन चार्जेज के। इस क्रेडिट कार्ड को अभी हाल ही में लॉन्च किया गया है IndusInd Bank के द्वारा अपने उपभोक्ताओं के लिए। इस क्रेडिट कार्ड के साथ आपको बहुत से फायदे देखने को मिलते हैं जैसे कि इसमें आपको हर ₹100 के भुगतान पर ₹0.40 तक का कैश बैक मिलता है, One Complimentary movie ticket up to Rs. 500 BookMyShow हर 6 महीने में, 4 Complimentary golf course access पूरे एक साल में। इसके साथ ही इस क्रेडिट कार्ड में आपको 2 डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस, और 2 इंटरनेशनल लाउंज एक्सेस भी मिलते हैं पूरे 1 साल में। इसके अलावा इसमें आपको UPI पेमेंट का ऑप्शन नहीं मिलता है पर Cash Withdraw का ऑप्शन मिल जाता है 2.5% के चार्जेज के साथ।
Minimum eligibility – इस क्रेडिट कार्ड के लिए आप बहुत ही आसानी से आवेदन कर सकते हो अगर आपकी आयु 21 वर्ष से ज्यादा है।और अगर आप एक सेल्फ एम्प्लॉयड हो या फिर आप एक स्टूडेंट भी हो, तो भी आप इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं IndusInd Bank की ऑफिसियल वेबसाइट से।
4} Axis Neo Credit Card – नंबर 4 पर है Axis Bank की तरफ से आने वाला एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड Axis Neo Credit Card, यह क्रेडिट कार्ड भी एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है जिसमें आपको कोई भी जोइनिंग फीस या एनुअल फीस नहीं देनी है, और इस क्रेडिट कार्ड में भी आपको बहुत अच्छे फीचर और फायदे मिलते हैं जैसे कि इस क्रेडिट कार्ड में आपको ₹300 का डिस्काउंट मिलता है अपने पहले भुगतान पर, हर ₹200 के भुगतान पर 1 रीडीम पॉइंट् पॉइंट मिलता है जिसे आप रिडीम कर सकते हैं AXIS BANK की EDGE REWARD साइट से। इसके साथ ही इस क्रेडिट कार्ड से आपको ZOMATO, BLINKIT और PAYTM पर भी डिस्काउंट देखने को मिलता है जिसे आप रिडीम कर सकते हैं AXISNEO कूपन कोड से। इसके अलावा इस क्रेडिट कार्ड में आपको न तो UPI पेमेंट्स का ऑप्शन मिलता है और न ही एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है, पर Cash Withdraw का ऑप्शन मिल जाता है 2.5% चार्जेज के साथ।
Minimum eligibility – तो अगर आपकी आयु 18 से 70 वर्ष है तो आप बहुत ही आसानी से इस कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं और इस क्रेडिट कार्ड में कोई भी मिनिमम Civil Score की आवश्यकता नहीं है। तो अगर आप एक सेल्फ एम्प्लॉयड हो या फिर आप एक स्टूडेंट भी हो, तो आप भी इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो Axis Bank की ऑफिसियल साइट से।
5} Amazon Pay ICICI Bank Credit Card – तो ये क्रेडिट कार्ड हमारी लिस्ट का आखिरी क्रेडिट कार्ड है जो एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है ICICI BANK का। इस क्रेडिट कार्ड में आपको 3 महीने की फ्री AMAZON PRIME MEMBERSHIP मिलती है, 5% का कैश बैक मिलता है हर अमेज़न ऑर्डर पर। इसके अलावा, इस क्रेडिट कार्ड से आपको 2% का और डिस्काउंट मिलता है किसी भी यूटिलिटी बिल भुगतान पर। और इस क्रेडिट कार्ड में भी आपको न तो UPI पेमेंट का सपोर्ट मिलता है और न ही एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस मिलता है, पर Cash Withdraw का ऑप्शन मिल जाता है 2.5% चार्जेज के साथ।
Minimum eligibility – इस क्रेडिट कार्ड के लिए भी आप बहुत ही आसानी से अप्लाई कर सकते हो अगर आपकी आयु 21 वर्ष या उससे अधिक है, और इस क्रेडिट कार्ड में भी कोई भी मिनिमम Civil Score की आवश्यकता नहीं है। तो अगर आप इस स्टूडेंट भी हो तो आप इस क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हो ICICI BANK की ऑफिसियल साइट से।
Best credit card for students in India
CREDIT CARD | EXTRA FEATURE | REWARD/CASHBACK | |
1} | IndusInd Bank Platinum RuPay Credit Card | UPI Payments Option, Airport Lounge Access | 2 Reward points on every ₹100 on UPI.Can be redeemed against Reward/Cash credit @0.35 |
2} | KIWI UPI CREDIT CARD |
UPI Payments, Bank Transfer Option, Airport Lounge Access |
Up To 5% in the form of KIWIS , 4 KIWI = ₹1 |
3} | IndusInd Bank Tiger Credit Card | Only Airport Lounge Access, 2 Domestic, 2 International Per year |
1RP On ₹100 spent, 1RP = ₹0.40 |
4} | Axis Neo Credit Card |
₹300 off on the first utility bill payment, Discount on Zomato, Blinkit, And Paytm |
1 Point For Every ₹200 spent Redeemed Against Edge Reward Catalog |
5} | Amazon Pay ICICI Bank Credit Card | 3 Month Prime Membership |
5% Cashback as pay balance |