1 लाख रुपये को कहा निवेश करे? COVID के बाद से ही हम सब को समझ आ चुका है कि आज के टाइम में इन्वेस्टमेंट की क्या इम्पोर्टेंस है, पर आज भी कुछ ऐसे लोग हैं जो अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी शुरू तो करना चाहते हैं, पर उन्हें ये नहीं पता कि वो इस जर्नी को शुरू कहां से करें। तो आज के इस नए ब्लॉग में मैं आपको बताऊंगा कि वो कौनसे मेथड हैं या फिर वो कौनसे तरीके हैं जिनसे आप एक डाइवर्सिफाइड इन्वेस्टमेंट कर सकते हो बहुत ही आसानी से।और इसके अलावा मैं आपको ये भी बताऊंगा कि अगर आपके पास अपने पहले 1 लाख RS हैं, तो आप उसे कैसे इन्वेस्ट कर सकते हो ज्यादा से ज्यादा रिटर्न्स के लिए बहुत ही कम रिस्क के साथ। तो सबसे पहली मैं आपको बताना चाहूंगा कि कोई भी इन्वेस्टमेंट प्लान कुछ फैक्टर्स पर भी निर्भर करता है जैसे कि
- Capital Size – तो इसका सरल भाषा में मतलब होता है पूंजी या राशि जो आप इन्वेस्टमेंट के लिए ला रहे हो, जो अलग-अलग अलग हो सकती है हर किसी व्यक्ति के लिए।
- Risk Size – The higher the risk, the higher the return, 2025 में हम सब जानते हैं कि स्टॉक मार्केट से ज्यादा रिटर्न्स हमें और कहीं नहीं मिल सकता है, पर लोग ये नहीं जानते कि स्टॉक मार्केट में जितना PROFIT दिखता है, उतना ही उसमें RISK भी है।
- Investment Objective – तो इन्वेस्टमेंट प्लान दो टाइप के होते हैं: लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान लॉन्ग टर्म रिटर्न्स के लिए और शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान शार्ट टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए। तो ये आपको Decide करना है कि आपके लिए कौन सा प्लान सबसे सही है।
इस तरीके से करें 1 लाख RS को इन्वेस्ट और कमाएं अधिकतम लाभ
2025 में वैसे तो बहुत सारे तरीके हैं जहाँ आप अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं पर आज हम सिर्फ उन्हीं तरीकों के बारे में बात करेंगे जो बहुत फेमस हैं और जिनमें आपको हाई रिटर्न्स मिलेंगे बहुत ही कम रिस्क के साथ।
1 } Fixed Deposit – Fixed Deposit तो अगर आप एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लान चाहते हो जिसमें न के बराबर रिस्क हो और एक फिक्स्ड अमाउंट ऑफ रिटर्न मिले तो आप Fixed Deposit के साथ जा सकते हो जिसमें आपको एक फिक्स्ड अमाउंट डिपॉजिट करना होता है एक फिक्स्ड टाइम पीरियड के लिए और उस पर आपको एक फिक्स्ड अमाउंट ऑफ रिटर्न भी मिलता है। इसीलिए इसे सबसे सेफ और सबसे पसंदीदा इन्वेस्टमेंट इंस्ट्रूमेंट भी माना जाता है। हालांकि इसमें रिटर्न थोड़ा कम है बाजार से जुड़े साधनों की तुलना में।
1 लाख RS को Fixed Deposit में इन्वेस्ट करने के लिए आप किसी भी बैंक या Non-Banking Financial Corporation (NBFC) के साथ अपना FD खाता खोल सकते हो और खाता खुलवाने से पहले एक बार आप सभी बैंकों की ब्याज दरों की एक बार तुलना जरूर कर लें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न के लिए।
2 } Public Provident Fund (PPF) – Public Provident Fund (PPF) भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमें आपको एक गारंटीड रिटर्न तो मिलता ही है, इसके साथ ही इस योजना में आपको इनकम टैक्स में भी छूट मिलती है। आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत भारत सरकार हर साल (PPF) की ब्याज दर में बदलाव भी करती रहती है और अभी 2025 में (PPF) की ब्याज दर 7.1% प्रति वर्ष है।
भारत सरकार की इस योजना में इन्वेस्ट करने के लिए आप किसी भी बैंक या किसी भी डाकघर में जाकर आप अपना (PPF) खाता खुलवा सकते हो और एक साल में 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हो। (PPF) का फिक्स्ड पीरियड ऑफ टाइम है 15 वर्ष है, जिसे आप और 5 साल तक बढ़ा सकते हो।
3 } Unit Linked Insurance Plan { ULIP } – ULIP एक तरह का इन्शुरन्स प्लान है जो आपको एक साथ दो बेनिफिट्स ऑफर करता है। जैसे जब आप ULIP प्लान में निवेश करते हो, तो उस निवेश का एक हिस्सा आपको जीवन बीमा कवर प्रदान करने के लिए उपयोग किया जाता है और बाकी बची हुई राशि को निवेश किया जाता है शेयर बाजार में आपके ज्यादा से ज्यादा लाभ के लिए। Unit Linked Insurance Plan में आपको हाई रिटर्न्स तो मिलते ही हैं, इसके साथ ही आपको टैक्स में छूट भी मिलती है Income Tax Act sections 80C और 10 (10D) के तहत।
4 } Share Market – Stocks तो आज के टाइम शायद ही कोई ऐसा होगा जो स्टॉक मार्केट के बारे में नहीं जानता होगा और ऐसा कहना भी गलत नहीं होगा कि स्टॉक मार्केट से ही आप सबसे ज्यादा रिटर्न ले सकते हो। स्टॉक मार्केट में आप अलग-अलग कंपनियों के शेयर्स में निवेश करते हो और सही समय पर उन्हें बेचकर कर एक अच्छा रिटर्न बुक करते हो।
Share Market में निवेश करने के लिए आपको सबसे पहले आपको एक DEMAT Account अपने स्टॉकब्रोकर के पास खोलना होगा, जिससे आप खरीदने का और बेचने का ऑर्डर देते हैं स्टॉक मार्केट में। हालांकि,स्टॉक मार्केट में निवेश करने में बहुत ही ज्यादा रिस्क होता काम है और इसके लिए आपको शेयर बाजार और उसकी कंपनियों के फंडामेंटल्स की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
5 } Mutual Funds – Mutual Funds हाई रिटर्न्स और लिमिटेड रिस्क के साथ आते हैं और ये बहुत ही अच्छा ऑप्शन है शेयर बाजार में निवेश करने का। Mutual Funds में कई निवेशकों का पैसा एक साथ लगाया जाता है एक फ़ंड मैनेजर द्वारा स्टॉक्स, बॉण्ड, और मनी मार्केट में। Mutual Funds एक बहुत ही अच्छा सुझाव है अगर आपको बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेना है और धीरे-धीरे अपना पैसा {Capital} बढ़ाना है या Grow करना है।
Mutual Funds में आप दो तरीके से निवेश कर सकते हो (Systematic Investment Plan) SIP करके या Lump sum Investment करके। तो Mutual Funds में 1 लाख RS निवेश करने के लिए या तो आप SIP के माध्यम से समय-समय पर छोटी राशि में निवेश कर सकते हैं या फिर 1 लाख RS का Lump sum में निवेश करना भी चुन सकते हो।
Conclusion
Risk Factor, Capital Size, Investment Objective, तो इन फैक्टर्स को नजर में रखकर आप आज से ही अपनी इन्वेस्टमेंट जर्नी को शुरू कर सकते हो, और अपने 1 लाख RS को Fixed Deposit, Public Provident Fund, Unit Linked Insurance Plan, Share Market, या फिर Mutual Funds में भी निवेश कर सकते हो।